* युवा ही लायेंगे बदलाव _मुखिया संगम बाबा *
By _ Op Yadav
*बदलाव से हीं विकास सम्भव- संगम बाबा*
*युवाओं के साथ संगम बाबा ने चुनावी परिचर्चा की*
इसुआपुर ( सारण ) :- इसुआपुर के संस्कारदीप इन्टरनेशनल स्कूल के प्रांगण में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तरैया विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के साथ मुखिया संगम बाबा ने परिचर्चा का आयोजन किया । इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा तरैंयाँ विधानसभा क्षेत्र में अब तक किए गए विकास कार्यों पर युवाओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए । युवाओं ने कहा कि तरैंयाँ विधानसभा क्षेत्र का विकास आज भी उस हिसाब से नहीं हुआ है जिसकी जरूरत है । परिचर्चा में तरैया पानापुर तथा इसुआपुर के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया । युवाओं ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं पर चर्चा करते हुये जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र में की गई विकास की उपेक्षा की भी बात रखी । वहीं मुखिया संगम बाबा ने युवाओं से अपील की और कहा की अब समय आ गया है की युवा एक मंच पर आवें और विकास की बागडोर को सम्भालने का काम करें । अपने बीते हुये कल और उन परिस्थितियों पर रोना-रोने से अच्छा है की राजनिति में एक बदलाव लाकर क्षेत्र के विकास के लिये आगे बढा जाये और समय की माँग भी वही है । संगम बाबा ने कहा की बुजुर्गों के अनुभव को साथ लेकर हम युवा हीं क्षेत्र में बदलाव ला सकते हैं और तभी क्षेत्र का विकास भी हो सकता है । मौके पर तरैंयाँ, पानापुर व इसुआपुर के सैकड़ों युवा शामिल थे ।
*बदलाव से हीं विकास सम्भव- संगम बाबा*
*युवाओं के साथ संगम बाबा ने चुनावी परिचर्चा की*
इसुआपुर ( सारण ) :- इसुआपुर के संस्कारदीप इन्टरनेशनल स्कूल के प्रांगण में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तरैया विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के साथ मुखिया संगम बाबा ने परिचर्चा का आयोजन किया । इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा तरैंयाँ विधानसभा क्षेत्र में अब तक किए गए विकास कार्यों पर युवाओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए । युवाओं ने कहा कि तरैंयाँ विधानसभा क्षेत्र का विकास आज भी उस हिसाब से नहीं हुआ है जिसकी जरूरत है । परिचर्चा में तरैया पानापुर तथा इसुआपुर के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया । युवाओं ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं पर चर्चा करते हुये जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र में की गई विकास की उपेक्षा की भी बात रखी । वहीं मुखिया संगम बाबा ने युवाओं से अपील की और कहा की अब समय आ गया है की युवा एक मंच पर आवें और विकास की बागडोर को सम्भालने का काम करें । अपने बीते हुये कल और उन परिस्थितियों पर रोना-रोने से अच्छा है की राजनिति में एक बदलाव लाकर क्षेत्र के विकास के लिये आगे बढा जाये और समय की माँग भी वही है । संगम बाबा ने कहा की बुजुर्गों के अनुभव को साथ लेकर हम युवा हीं क्षेत्र में बदलाव ला सकते हैं और तभी क्षेत्र का विकास भी हो सकता है । मौके पर तरैंयाँ, पानापुर व इसुआपुर के सैकड़ों युवा शामिल थे ।
Comments