बढ़ती जा रही है कोरोना मरीजों की संख्या, लोग बने हुए हैं बेपरवाह , सारण में मिले छह नए कोरोना संक्रमित

By _ Op Yadav

छपरा. जिले में छह नए कोरोना वायरस सोमवार को पाए गये। इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 281 हो गई है। अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 193 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। पॉजिटिव पाए गए सभी नए मरीज सरकारी कर्मचारी हैं और छपरा जिला मुख्यालय में कार्यरत हैं। जिले में सरकारी कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने का सिलसिला बढ़ गया है। एक दिन पहले भी पांच लोगों को पॉजिटिव पाया गया था, जिसमें सिविल कोर्ट के एक कर्मचारी तथा तीन अन्य सरकारी कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए थे। जिले के पांच पुलिसकर्मी भी अब तक पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। आइसोलेशन वार्ड में भर्ती पॉजिटिव मरीजों की संख्या 65 है ।

जिन सरकारी कार्यालयों में सरकारी कर्मियों को पॉजिटिव पाया गया है। उन कार्यालयों को बंद करने तथा सैनिटाइजेशन करने का आदेश दे दिया गया है। व्यवहार न्यायालय को हाई कोर्ट के निर्देश के आलोक में तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है तथा वर्चुअल कोर्ट का संचालन किया जा रहा है। सरकारी कर्मचारियों के कोरोना वायरस के संक्रमण का पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आने वाले कर्मचारियों तथा पदाधिकारियों की जांच कराने का आदेश दिया गया है।

उनके संपर्क में आने वाले कर्मचारियों तथा पदाधिकारियों को चिन्हित किया जा रहा है । साथ ही उनके परिजनों का भी सैंपल कलेक्शन कर जांच कराया जायेगा। बताते चलें कि शहर के नगरपालिका चौक स्थित एक होटल में भी एक व्यक्ति को पॉजिटिव पाया गया था । शहर में कई मुहल्लों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक शहर के मौना मुहल्ला, हुस्सै छपरा, रूपगंज, कटहरी बाग, बड़ा तेलपा, उमा नगर, प्रभुनाथ नगर, जगदंबा रोड, दहियावां टोला, पूर्वी दहियावां, हनुमान नगर, महिमा नगर, अजायबगंज, नवीगंज, मासूमगंज, श्यामचक, भगवान बाजार, रेलवे कॉलोनी में कोरोनावायरस के संक्रमण के पॉजिटिव व्यक्ति पाए जा चुके हैं। सबसे अधिक जगदंबा रोड, अजायब गंज, हनुमान नगर, गुदरी बाजार में पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।

व्यवहार न्यायालय को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की मांग
व्यवहार न्यायालय परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की मांग विधिमंडल के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने की है। सोमवार को आयोजित सभा में पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि व्यवहार न्यायालय परिसर को कंटेनमेंट जोन जिला प्रशासन घोषित करें। इस आशय का पत्र भी जिला प्रशासन को भेजा गया है । साथ ही व्यवहार न्यायालय परिसर के संपूर्ण रुप से सैनिटाइजेशन कराने की मांग की गई है । विधि मंडल के सचिव रवि रंजन प्रसाद सिंह ने बताया कि विधि मंडल की आम सभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है और इस संबंध में जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया है।

बैठक की अध्यक्षता विधि मंडल के अध्यक्ष अवधेश्वर सहाय ने की है। सचिव ने बताया कि व्यवहार न्यायालय के प्रबंधक वह कोरोना वायरस के संक्रमण पाजिटिव पाये गये हैं और उनके संपर्क में न्यायालय के पदाधिकारी, कर्मचारी तथा विधि मंडल के अधिवक्ता भी उनके संपर्क में आए हैं । ऐसी परिस्थिति में कोरोनावायरस के संक्रमण तथा बचाव के लिए सभी का जांच कराना आवश्यक है । इसको लेकर पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को भी पत्र भेजा गया है। बैठक में सभी अधिवक्ता, विधि मंडल के सदस्यों, पदाधिकारियों ने भाग लिया और सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार