सारण: मजदूरी मांगने पर युवक की निर्मम हत्या, आंख फोड़ डाली व सिर, पैर और अंगुली को चाकू से

लहलादपुर. जनता बाजार थाना क्षेत्र के लश्करीपुर गांव में मजदूरी मांगने गये एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक गांव के रामजी महतो का 35 वर्षीय पुत्र जयनाथ महतो है। घटना सोमवार रात कि है। मंगलवार को बेतवनिया पुल के पास से शव को बरामद किया। युवक के एक आंख फोड़ दी गई थी। सिर से लेकर पैर के अंगुली में 10 से अधिक जगह चाकू व धारदार हथियार से गोदे गये थे। मौके पर पहुंची एकमा और जनता बाजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। इस मामले में परिजनों के बयान पर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बारे में उससे जानकारी ली जा रही है।
ग्रामीणों ने आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए किया हंगामा, पोस्टमार्टम से रोका
ग्रामीणों की सूचना पर जनता बाजार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेने मे प्रयास किया। लेकिन लोगों और परिजनों ने विरोध कर दिया। लोगों का कहना था कि जबतक हत्या के संदिग्ध बेतवनिया गांव के लालजी राय की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है,तबतक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जाएगा। दो घंटे तक शव को पोस्टमार्टम में भेजने के लिए पुलिस को इंतजार करना पड़ा। लोगों के काफी विरोध के बाद पुलिस ने लालजी राय को गिरफ्तार कर लिया। लालजी राय के गिरफ्तारी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

घर से मजदूरी लेने जा रहा है ऐसा कहकर निकला था
मृतक जयनाथ महतो लोगों के खेत में मजदूरी किया करता था व उसी से अपना परिवार चलाता था। सोमवार को भी वह धान के बिचड़े उखाड़ने के लिये लालजी राय के खेत में मजदूरी किया था। घर से वह मजदूरी के पैसे मांगने कि बात कह निकल गया था। जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कि पर वह नहीं मिला।

मजदूरी के पैसे को लेकर हुआ था विवाद
मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि जयनाथ को मजदूरी के रुपये की मांग की थी। उसे पैसा के लिए दौड़ाया जा रहा था। इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद में हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह जब शौच के लिये कुछ लोग गांव से बाहर गये तो जयनाथ को मृत देखा।

हत्या कहीं और शव बॉर्डर एरिया में फेंका
पुलिस का अनुमान है कि युवक की हत्या कहीं और किया गया है। पुलिस ने जिस जगह से शव को उठाया है वहां पर मारपीट या मौत से पहले विरोध के कोई चिन्ह नहीं मिले है। हत्यारों ने बड़ी चालाकी से जनता बाजार व एकमा थाना के ठीक बॉर्डर पर लश्करीपुर गांव को जोड़ने वाली पुलिया के पास शव को फेंक दिया था।

धारदार हथियार से निर्मम तरीके से की गई है हत्या
मृतक के गर्दन व आंखों पर धारदार हथियार से वार किया गया है। हत्यारों ने बेरहमी से युवक की हत्या की घटना को अंजाम दिया है। युवक के आंख को फोड़ दिया गया है व पैर की उंगलियों को भी चाकू से गोद दिया गया।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार