पप्पू साह व्यवसाई द्वारा लगातार 31 वे दिन खाना खिलाने का कार्यक्रम जारी
तरैया प्रखंड के सहवाजपुर में शिव मंदिर के प्रांगण में पप्पू शाह व्यवसाई द्वारा लगातार ग्रामीणों के बीच खाना खिलाने का कार्यक्रम जारी ।लगातार एक माह से व्यवसाई द्वारा खाना खिलाया जा रहा है। वहीं शाह ने बताया कि सेवा करने में हमें बहुत मन लगता है और मैं दिल से करता हूं इस विपदा की घड़ी में सेवा करना ही मेरा कर्तव्य है ,वही शाह ने बताया कि बाढ़ के आ जाने से बहुत लोगों को काफी दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।इसलिए हमने ठाना है कि हमारे पंचायत के जितने भी लोग हैं भूखा ना रहे इसको लेकर के हमने यह लगातार 31 दिन से खाना खिलाने का काम कर रहे हैं।इस समय मे सरकारी सामुदायिक किचन बंद है,वही साह ने सरकार से बिना पैसा लिए अपने ओर से किचन चला रहे है।वही मौके पर अनिल यादव,रामजन्म राय, काशी राय ,मनोज राय आदी लोग मौजूद थे।
Comments