केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह AIIMS में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को नई दिल्ली स्थित एम्स भर्ती कराया गया है. सांस लेने में परेशानी के चलते शाह को दिल्ली के AIIMS भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में डॉक्टर्स की टीम उनके हालात पर नजर बनाए हुए है.
मिली जानकारी के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह को देर रात एम्स में भर्ती कराया गया है. उन्हें हल्का बुखार था और सांस लेनें में थोड़ी समस्या हो रही थी, जिसके बाद उन्हें एम्स में एडमिट कराया गया हैइससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री इसी महीने 2 तारीख को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. इसके बाद 14 अगस्त को अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई. तब उन्होंने इलाज कर रहे मेदांता अस्पताल के सभी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ का आभार व्यक्त किया था।
Comments