तरैंयाँ विधानसभा के प्रत्येक बाढ प्रभावित गांवों में जाकर लोगों की मदद करुँगा- मुखिया संगम बाबा*
*तरैंयाँ विधानसभा के प्रत्येक बाढ प्रभावित गांवों में जाकर लोगों की मदद करुँगा- मुखिया संगम बाबा*
*इसुआपुर में सांप के डंसने से सोलह वर्षीय लङकी की मौत, संगम बाबा पहूँच सांत्वना दिये व आर्थिक मदद की ।*
इसुआपुर ( सारण ) :- इसुआपुर के दरवाँ गाँव में साँप के डंसने से महमूद अंसारी की सोलह वर्षीय लङकी मुस्कान खातून की मौत हो गई । जहाँ मुखिया संगम बाबा पहूँच परिवार वालों को सांत्वना दिये व आर्थिक मदद किया । वहीं मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर व तरैंयाँ के आधा दर्जन गाँवों में राहत सामग्री का पैकेट का वितरण किया । इस दौरान मुखिया संगम बाबा लगातार तरैंयाँ विधानसभा के बाढ प्रभावित इलाकों में जाकर बाढ-पिङितों की मदद कर रहे हैं वहीं मंगलवार को भी इसुआपुर के चकहन, शामकौङियाँ व सिसवाँ, अगौथर गाँव के कई टोलों में जाकर बाढ प्रभावित लोगों का हाल जाना व तरैंयाँ विधानसभा के प्रत्येक बाढ प्रभावित गाँवों में जाकर हरसंभव सहायता करने की बात कही । मौके पर डटरापुरसौली सरपंच झुलन राय, रहिम अंसारी, सदाकत अंसारी, टूटू सिंह, पिन्टु राय, छोटू सिंह, राजदेव राय, भुट्टू अंसारी, पंकज बाबा, विक्की सिंह, प्रमोद बाबा, सत्येंद्र राम मौजूद थे ।
Comments