पप्पू साह व्यवसाई द्वारा लगातार बाढ़ पीड़ितों के बीच खाना खिलाने का कार्यक्रम जारी।
तरैया- प्रखंड के सहवाजपुर शिव मंदिर के प्रांगण में बाढ़ पीड़ितों के बीच समाजसेवी पप्पू शाह के द्वारा 27 से अपने तरफ से लगातार खाना खिला रहे हैं। और उन्होंने बताया कि हमें समाज सेवा करने में बहुत मन लगता है।और उन्होंने बताया कि पचभिण्डा के जितने भी बाढ़ प्रभावित गांव है उन सब गांव में हमारा लगातार प्रयास जारी है।और उन्होंने बताया कि जब जब बाढ़ आया है तब हमने लोगो के बीच सेवा करने का मौका मिला है ।और मैंने आगे भी करता रहंगे। और उनके करीबी अनिल कुमार यादव ने बताया कि रोहित 400 से 500 लोगों के बीच खाना खिलाया जा रहा है और तरैया प्रखंड के सोमवार से सभी सामुदायिक किचन बंद हो गए है।लेकिन हमलोग ने अपने तरफ से लोगो को खाना खिलाने का काम कर रहे है और जब तक बाढ़ है।तब तक खिलाते रहेंगे।और उन्होंने बताया कि खाना खिलाने के बाद में जो भी समय मिलता है,उसी समय मे हमलोग लोगो के घर घर जाकर खाने देने का काम करते है।मौके पर उनके साथी अनिल कुमार यादव,रामजन्म रे कसी सिंह,वीरेंद्र राय ,प्रकाश साह,पूर्व बीडीसी मनोज राय,विकाश पटेल आदी लोग मौजुद थे।
Comments