कोरोना काल से लेकर बाढ की विभिषिका तक लोगों की मदद कर संगम बाबा ने एक मिशाल कायम की*



*मानवता के नाते हरसंभव बाढ-पिङितों की मदद करुँगा- मुखिया संगम बाबा*

*पानापुर व इसुआपुर के दर्जेनों गाँवों में घर-घर जाकर मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री पहूँचाई*

*कोरोना काल से लेकर बाढ की विभिषिका तक लोगों की मदद कर संगम बाबा ने एक मिशाल कायम की*

पानापुर/इसुआपुर ( सारण ) :- कोरोना काल से लेकर बाढ तक लगातार मुखिया संगम बाबा पिङितों की मदद में घर-घर राहत सामग्री पहूँचाकर एक अलग हीं मिशाल कायम कर रखे हैं । वहीं संगम बाबा का कहना है की लोगों के दुख-तकलिफों को आज दस वर्षों से जानता व समझता हूँ और उनके साथ शामिल रहा हूँ मानवता के नाते हर घर-घर तक जाकर पिङितों की मदद करता रहूंगा । इस दौरान संगम बाबा ने पानापुर प्रखंड के धनौती पश्चिम टोला, धनौती पूरब टोला, धनौती कोहाँर टोला, तुर्की नट टोली, व पानापुर नहर पर टेन्ट-तिरपाल में रह रहे लोगों तक पहूँच राहत सामग्री का वितरण किया । वहीं इसुआपुर के टेढा पूरब टोला, टेढा काकन टोला, टेढा बाँस टोला, टेढा खाद टोला, मुस्लिम टोला, हरिजन टोला, टेढा यादव टोला, नोनिया टोला, और टेढा साव टोला में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री के हजारों पैकेट का वितरण किया । इस मौके पर शशि बाबा, शिवम तिवारी, बङा बाबू, सुरेन्द्र कुमार, अकबर मियाँ, जयप्रकाश साह, मुन्ना मियाँ, अनील राम, चन्द्रिका तिवारी, विकास तिवारी, विपुल तिवारी, शैलेन्द्र तिवारी उर्फ सुभान जी, किशन सिंह डिम्पू, संतोष सिंह, अमीत सिंह, चंदन सिंह, अभिषेक सिंह, सोनू सिंह, सुरेश सिंह, विनोद महतो, कामेश्वर महतो, पशुराम महतो, दसईं राम, ललन राम, गिरिश राम, राजू राय, नंदकिशोर राय, मनोज राय, रामाशंकर राय, नीतेश सिंह, डब्लू सिंह, सुजीत सिंह, रितेश सिंह, धन्नंजय सिंह, संजीव सिंह, गुड्डू सिंह, विक्की सिंह, अजीत सिंह हटेला मौजूद थे ।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार