हर रोज बाढ प्रभावित दर्जेनों गाँवों में मुखिया संगम बाबा राहत सामग्री पहूँचा रहे हैं*
*तरैंयाँ प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक गाँवों में संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी*
*हर रोज बाढ प्रभावित दर्जेनों गाँवों में मुखिया संगम बाबा राहत सामग्री पहूँचा रहे हैं*
तरैंयाँ ( सारण ) :- लगातार हर रोज दर्जेनों बाढ प्रभावित गाँवो में मुखिया संगम बाबा बाढ पिङितों को राहत सामग्री पहूँचा रहे हैं उनकी मदद का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं । वहीं शुक्रवार को तरैंयाँ प्रखंड के गवन्द्री पश्चिम टोला, गवन्द्री सती तर, नंदनपुर नट टोली, नोनिया टोली, सरेयाँ रत्नाकर बुची पर, सरेयाँ रत्नाकर निकुम्भ टोला, यादव टोला, सरेयाँ बसंत मुस्लिम टोला, भटौरा गिरि टोला के बाढ प्रभावित गाँवों में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री का वितरण किया ।
मौके पर विक्की सिंह, रमण सिंह, रमेश कुशवाहा, टिन्कू राम, राजकुमार सिंह, रोहित सिंह, टिन्कू अहमद, प्रमोद बाबा, जमालुद्दिन, पिन्टु गिरि, अक्षय कुमार, किट्टू कुमार, अभिषेक सिंह, विकेस कुमार, मनोज सिंह, शुभम सिंह, मन्नू सिंह, गणेश शर्मा, सनोज साह, कौशल, सुल्तान आलम, अवधेश कुशवाहा, पिन्टु यादव, चंदन गुप्ता मौजूद थे ।
Comments