युवा एवं समाजसेवी अनिल मल्होत्रा ने किया सामुदायिक किचन का दौरा

 
पानापुर -भोरहा पंचायत में अनिल मल्होत्रा ने किया सामुदायिक किचन का दौरा एवं बाढ़ में फसे लोगो की जानी हाल चाल
आपको बता दे कि युवा एवं समाजसेवी अनिल कुमार मल्होत्रा ने बिहार सरकार के द्वारा चलाये जा रहे बाढ़ से पीड़ित लोगों को खाने का इन्तजाम किये गए राहत शिविर का जाना हाल चाल और लोगो से पूछे कि कैसे चल रहा है ,वही ग्रामीणों ने बताया कि खाने में सब चीज ठीक चल रहा है, खाने  में किसी प्रकार की दिक्कत नही है सब ठीक है।और बाढ़ में फसे हुए लोगो का जाने हाल चाल वही लोगो से पूछे कोई दिक्कत परेसानी लोगो ने बताया कि जो दिक्कत है खाने पीने की ज्यादा वो राहत शिविर द्वारा मिल रहा है।वही मौके पर यदुवंशी सेना अध्यक्ष अरुण यादव ,सोनू यादव सतेंदर यादव ,जितेंद्र यादव आदी लोग मौजूद थे।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार