पानापुर के चौंसा, बिजौली बेलऊर व इसुआपुर के बजरहियाँ, लौवाँ में मुखिया संगम बाबा ने राहत
*पानापुर के चौंसा, बिजौली बेलऊर व इसुआपुर के बजरहियाँ, लौवाँ में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी*
*कोरोना काल के लाक-डाऊन व बाढ के कहर ने आम लोगों के सामने आर्थिक संकट को गहरा दिया - संगम बाबा*
*किसान-मजदूर परिवार तबके के लोगों को अब परिवार चला पाना कठिन- संगम बाबा*
पानापुर/इसुआपुर ( सारण ):- कोरोना का लाक-डाऊन व बाढ की विभिषिका ने आम लोगों की आर्थिक स्थिति को बिगाड़ कर रख दिया है । मजदूर-किसान तबके के लोगों को अपना परिवार चला पाना भी आज कठिन है । जहाँ कोरोना काल ने व्यवसाय धंधे को चौपट कर रखा था वहीं अब बाढ की तबाही ने फसलों को बर्बाद कर आम लोगों के सामने आर्थिक संकट गहरा दिया । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर व इसुआपुर प्रखंड के बाढ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरण के दौरान कही । इसी दौरान मुखिया संगम बाबा ने पानापुर के बेलऊर पंचायत के बेलऊर गाँव, चौंसा, टोटाहाँ पंचायत के बिजौली गाँव व इसुआपुर के बजरहियाँ, यादव टोला, नोनीया टोला,ब्राह्मण टोला और लौवाँ मुख्य सङक पासवान टोली में राहत सामग्री का वितरण किया । मौके पर मन्नू बाबा, टिन्कू राय, विकास यादव, सोनू पाण्डेय, लालबाबू राय, शाहिल ओझा, पिन्टु पासवान, मिन्टू ओझा, बबलू कुमार, कमलदेव राय, साहेब राय, मरई महतो, रघुनाथ महतो, रामसिंगार माँझी, अर्जून राय, दशरथ माँझी, चंदन गुप्ता मौजूद थे ।
Comments