बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुन: जलस्तर बढ़ने व सामुदायिक किचन बंद होने से लोगों में आक्रोश- मुखिया संगम बाबा*



*बाढ़ के विभीषिका से तबाही व कोरोना संकट के बीच मुखिया संगम बाबा का राहत सामग्री वितरण कार्य जारी*

*मेरा प्रयास है की क्षेत्र के उन सभी पीड़ित परिवारों तक पहूंच सकूं, जो बाढ़ के विभीषिका से तबाह है- मुखिया संगम बाबा*

इसुआपुर/पानापुर/तरैया (सारण):- क्षेत्र के विभन्न गांवों में मुखिया संगम बाबा का बाढ़ पिड़ितो के बीच लगातार राहत सामग्री वितरण का कार्य जारी है। वहीं बुधवार को को इसुआपुर प्रखंड के छपियां गांव के नयका टोला, पासवान टोला डुमरी छपिया, पासवान टोला डिह छपिया, यादव टोला, हरिजन टोला, कोइरी टोला, मुस्लिम टोला के हज़ारों बाढ़ पीड़ितो के बीच मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री व तिरपाल का वितरण किया। वहीं संगम बाबा ने बताया की आपदा के इस घड़ी में लोगों के बीच हर रोज़ राहत पहुंचा रहा हूं। मेरा प्रयास है की क्षेत्र के उन सभी पीड़ित परिवार तक पहूंच सकूं, जो बाढ़ के विभीषिका से तबाह है। वहीं संगम बाबा ने बताया कि तरैया, पानापुर व इसुआपुर में कुछ दिन पहले जलस्तर कम हुआ था, जिससे कि लोगों ने थोड़ा राहत का सांस लिया था। परंतु अचानक बाढ़ का जलस्तर बढ़ने व सरकार के द्वारा संचालित सामुदायिक किचन बंद होने से लोगों में काफ़ी आक्रोश है। वहीं मुखिया संगम बाबा ने बताया कि प्रशासन अविलंब सामुदायिक किचन व नाव सुविधा पुनः मुहैया कराए जहां जलस्तर बढ़ा है। मौक़े पर धर्मेन्द्र यादव, धनंजय सिंह, टूटू सिंह, रामबाबू सिंह, फुलेना महतो, अंकुश पासवान,धर्मदेव सिंह, राकेश कुमार, विजेंद्र कुमार, रूपेश सिंह पीयूष यादव, गुड्डू पासवान, राजेश पासवान, मोनू पासवान, उदय साह, रोहित साह, कुंदन पासवान, सोना लाल पासवान, शत्रु पासवान मौजूद थें।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार