भोरहा पंचायत के भावी बिडीसी प्रत्यासी ने किया छेत्र भ्रमण

 बीडीसी प्रत्यासी अरुुुण यादव


पानापुर- प्रखंड के भोरहा पंचायत के भावी बीडीसी प्रत्याशी अरुन यादव ने अपना क्षेत्र भ्रमण कर कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी बन चुके बीमारी से बचाव एवं बिना वजह घर से बाहर न  निकलने का सलाह दिए।
आगे उन्होंने बताया कि पूरा पानापुर प्रखंड बाढ़ से प्रभावित है भोरहा पंचायत के कुछ घर छोड़कर बाकी सभी घर बाढ़ से पीड़ित है और भोरहा पंचायत के सभी घर में लगभग पानी घुस गया है। जिससे दहशत का माहौल बना हुआ है, और उन्होंने बताया कि बाढ़ से काफी लोग परेशान है लोगों में दहशत का माहौल है, जिससे सचेत रहने की आवश्यकता है। भोरहा पंचायत में बाढ़ राहत शिविर में  लोग भोजन कर रहे हैं ,भोरहा पंचायत के काफी लोग सुरक्षित स्थान चयन कर रह रहे हैं। आपको बता दें कि तरैया विधानसभा के तीनों प्रखंड बाढ़ से पीड़ित है जिसमें सबसे ज्यादा पानापुर प्रखंड है।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार