तरैंयाँ व इसुआपुर प्रखंड के दर्जनों गाँव में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री पहूँचाई*



*मुखिया संगम बाबा ने नारायणपुर, भागवतपुर, सरेयाँ रत्नाकर, सरेयाँ बसंत, भटगाईं, घोघराहाँ समेत दर्जनों गाँव में राहत सामग्री बाँटी*

*तरैंयाँ व इसुआपुर प्रखंड के दर्जनों गाँव में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री पहूँचाई* 

*बाढ पिङितों के लिये सरकारी सुविधा के नाम पर कागजी खानापूर्ति- संगम बाबा*

तरैंयाँ/इसुआपुर ( सारण ) :- बाढ प्रभावित इलाकों में बाढ़ पिङितों की स्थिति काफी दयनीय होती जा रही है । महीनों से लोग खानाबदोस की जिन्दगी जीने को मजबूर हैं । सरकारी स्तर की कोई समुचित सुविधा लोगों तक नहीं पहूँच पा रही है । सरकारी सुविधा के नाम पर कागजी खानापूर्ति हो रही है । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ व इसुआपुर प्रखण्ड के दर्जनों बाढ प्रभावित गाँवों में राहत सामग्री पहूँचाने के दौरान कही । वहीं संगम बाबा ने तरैंयाँ प्रखंड के नारायणपुर बैंक के पास, नारायणपुर पोखरा पर, नारायणपुर बाजार, नारायणपुर गाँव, भागवतपुर कहार टोली, गिरि टोला, राजपूत टोला, सरेयाँ रत्नाकर कुम्हार टोला, यादव टोला, तुरहा टोला, हजाम टोला, लोहार टोला, भटगाईं वृत्त पर, सरेयाँ बसंत हरिजन टोला, घोघराहाँ भाँर टोला और इसुआपुर के टेढा हाल्ट पर, निपनियाँ हरिजन टोला, मुस्लिम टोला, अफजलपुर में राहत सामग्री का वितरण किया । मौके पर आनंद सिंह, नीरज सिंह, मनोज सिंह, प्रमोद बाबा, विजय सिंह सर, निलेश सिंह, गोल्डेन सिंह, रोहित सिंह, भीम राय, धीरज सिंह, ओमप्रकाश राम, राजेश राय, सनोज साह, कौशल सिंह, सोनू सिंह, चंदन गुप्ता, सोनू यादव, सुरेश राय, अकबर अली, शाहबाज आलम, सत्येंद्र राम मौजूद थे ।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार