बाढ-पिङितों के लिये सरकार की सारी सुविधायें सिर्फ कागजों पर - संगम बाबा*



*तरैंयाँ प्रखंड के लौवाँ, पिपरा, चकियाँ, बगहीं मुसहर टोला, पोखरेरा गाँव के लोगों के बीच संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी*

*बाढ-पिङितों के लिये सरकार की सारी सुविधायें सिर्फ कागजों पर - संगम बाबा*

*कोरोना काल से लेकर बाढ विभिषिका के 150 दिनों तक लगातार संगम बाबा का राहत वितरण कार्य जारी*

तरैंयाँ ( सारण ) :- कोरोना काल के लाक-डाऊन व बाढ विभिषिका के 150 दिन बीत जाने के बाद भी मुखिया संगम बाबा लगातार पिङितों की मदद में लगे हुये हैं । वहीं शनिवार को मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ प्रखंड के तरैंयाँ से पोखरेरा सङक के किनारे टेन्ट-तिरपाल में गुजर बसर कर रहे लौवाँ, पिपरा, चकियाँ, बगहीं मुसहर टोला, पोखरेरा डिह, पिपरा डिह पर समेत दर्जेनों गाँवों के लोगों के बीच मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी ! इसी दौरान मुखिया संगम बाबा ने कहा की बाढ की तबाही ने फसलों को तो बर्बाद किया हीं है वहीं इस तबाही ने लोगों को घरों से बेघर कर खानाबदोस की जिन्दगी जीने को मजबूर कर दिया है । किसानों और पिङितों के क्षति की भरपाई कर पाना सरकार के लिये भी संभव नही है । सिर्फ कागजों पर हीं बाढ-पिङितों को सरकार सुविधा मुहैया करा रही है । मौके पर विनय सिंह, संतोष सिंह, मोहन साह, महम्मद हुसैन, सुमलेश शर्मां, राजेन्द्र सिह, अशोक सिह, नसरुल्लाह अंसारी, कुणाल सिंह, धीरज सिंह, दीपक सिह, रामायण साह, सुजीत सिह, जमील अंसारी, सज्जाद अंसारी, अकबर अंसारी, सुभान अंसारी, छोटु सिंह, टुटू सिंह, अनुज सिंह, चंदन गुप्ता, राजदेव राय, पिन्टु राय, विक्की सिंह, रमण सिंह मौजूद थे ।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार