कोरोना व बाढ ने आम लोगों के सामने आर्थिक संकट को गहरा दिया- संगम बाबा*
*पानापुर के भोरहाँ, मुङवाँ व तरैंयाँ के शीतलपुर, मुकुन्दपुर, राजवाङा में मुखिया संगम बाबा ने राहत पैकेट पहूँचाया*
*कोरोना व बाढ ने आम लोगों के सामने आर्थिक संकट को गहरा दिया- संगम बाबा*
*इस विकट परिस्थिति में एक-दूसरे के सहयोग की जरुरत- संगम बाबा*
पानापुर/तरैंयाँ ( सारण ) :- रविवार को पानापुर व तरैंयाँ प्रखंड के बाढ प्रभावित इलाकों में मुखिया संगम बाबा ने घर-घर पहूँच लोगों के बीच राहत सामग्री पहूँचाई । वहीं संगम बाबा ने कहा की इस आपदा की घङी में जनप्रतिनिधि से लेकर साधन सम्पन्न लोगों को भी मिलजुलकर एक-दूसरे की मदद के लिये आगे आना चाहिये । इस समय हमारा समाज कोरोना जैसी महामारी से लेकर बाढ जैसी आपदा के संकट से जूझ रहा है । आम लोगों के उपर आर्थिक संकट गहराता जा रहा है । इस विकट परिस्थिति में एक-दूसरे के सहयोग की जरुरत है । लगातार पिङितों के बीच में राहत सामग्री पहूँचाने वाले मुखिया संगम बाबा ने राहत वितरण के दौरान उक्त बातें कहीं । इसी दौरान पानापुर प्रखण्ड के भोरहाँ हरिजन टोला, साव टोला, नोनिया टोला, मुस्लिम टोला, मुङवाँ हरिजन टोला व तरैंयाँ प्रखण्ड के शीतलपुर हरिजन टोला, राजवाङा मुस्लिम टोला, नोनिया टोला, मुकुन्दपुर यादव टोला, हरिजन टोला, राजपूत टोला, मुस्लिम टोला के हजारों बाढ पिङितों के बीच मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री पहूँचाई । मौके पर म० नाज, नुरैन अंसारी, रविशंकर तिवारी, शहबाज आलम, पशुराम राम, भुलन राम, पवन साह, पंकज साह, बिट्टू राम, पप्पू राम, बुलाई राम, ललन राम मास्टर, सुजीत महतो, रविन्द्र महतो, सुजीत राम, संतोष नट, प्रमोद राम, ललन राम, रमेश कुमार, बिजेश कुमार, विनोद मास्टर, नेसार अहमद, गुलजार रजा, गुलाम रजा, म० शाहिद, अरसे आलम, म० नुरानीं, म० आलम, म० कैफ, अमन तिवारी, राजेश तिवारी, प्रभूनाथ सिंह, पंकज सिंह, राजन सिंह, नुरैन अंसारी, अमन अंसारी, कैफ अंसारी, म० टिटू, जुनैद अंसारी, विनोद राम, पशुपती राम, संजय राम, तिलकदेव राम, ललित नारायण राम मौजूद थे ।
Comments