युवा एवं समाजसेवी रतनेश कुमार भास्कर ने किया बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद सामग्री का वितरण


पानापुर प्रखंड के महमदपुर पंचायत के फकुली नहर  पुल पर बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच रतनेश कुमार भास्कर द्वारा  चीवरा और मीठा का वितरण ।
और उन्होंने बताया कि इस आपदा की घड़ी में सब को एक साथ में मिल कर रहना चाहिए।और इस समय मे परिजनों को अपने बच्चों पर खास ध्यान रखना चाहिए।क्योंकि बच्चे खेलने के लिए इधर उधर भगते रहते है इस समय मे चारो तरफ पानी भरा हुआ है।और उन्होने बताया कि इस आपदा घरी में मेरा लोगो को मदद करना ही कर्तव्य है,इससे ज्यादा कुछ नही बल्कि लोगो को कुछ मदद मिल जाएगा।और लोगो को जितना हो रहा है उतना मदद कर रहे है।सत्येन्द्र कुमार सिंह,अफजल आलम,मनु राम, रंजीत पटेल, सुनिल कुशवाहा, अशोक प्रसाद,विक्रमा राय, भगवान राम
आदि लोग मौके पर मौजुद थे।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार