इसुआपुर स्थित छपरा-मशरख मुख्य सङक में संगम बाबा ने गुलाब हाऊस दुकान का किया उद्घाटन*


*तरैंयाँ प्रखंड के डेहुरी, नेवारी, फरीदपुरा व पट्टी पचरौर में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी*

*डेहुरी आत्मा साह की पुत्री खुश्बू की मौत साँप के डँसने से हूई, संगम बाबा पहूँच सांत्वना दिये व आर्थिक सहयोग किया* 

*इसुआपुर स्थित छपरा-मशरख मुख्य सङक में संगम बाबा ने गुलाब हाऊस दुकान का किया उद्घाटन* 

*नंदनपुर, नेवारी, गवन्द्री, भटौरा गाँव में संगम बाबा ने जनसम्पर्क कर लोगों से मुलाकात की*
 
*हर विकट परिस्थिति में मैं आप सबों के साथ हमेशा खङा हूँ - संगम बाबा*

तरैंयाँ/इसुआपुर ( सारण ) :- तरैंयाँ प्रखण्ड के डेहुरी पश्चिम टोला गाँव में आत्मा साह की चौदह वर्षीय पुत्री खुश्बू की साँप के डँसने से मृत्यु हो गई । वहीं मुखिया संगम बाबा पहूँच परिवार वालों को सांत्वना दिये और आर्थिक सहयोग किया । वहीं मंगलवार को इसुआपुर मुख्य बाजार स्थित छपरा-मशरख रोड में गुलाब हाऊस गिफ्ट कार्नर दुकान का भी फिता काटकर उद्घाटन किया । इसी दौरान संगम बाबा ने तरैंयाँ प्रखंड के डेहुरी पश्चिम टोला, यादव टोला, साव टोला, पासवान टोला, महादलित टोला, मुश्लिम टोला, हजाम टोला, नेवारी पश्चिम टोला, नेवारी मल्लाह टोला, फरीदपुरा मुश्लिम टोला, पचरौर पट्टी में बाढ पिङितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया । वहीं संगम बाबा ने नंदनपुर, नेवारी, गवन्द्री, भटौरा गाँव में जनसम्पर्क कर लोगों से मुलाकात कर समस्याएं सुनी । वहीं जनसम्पर्क के दौरान मुखिया संगम बाबा ने कहा की हर विकट परिस्थितियों में मैं आप सबों के साथ हूँ और हरसंभव सहयोग के लिये खङा हूँ । मौके पर पूर्व मुखिया मनोज कुशवाहा, अनील सिंह, रमेश कुशवाहा, अक्षय ठाकुर, धीरज राय, संदीप कुमार, राजदेव राय, मुश्ताक आलम, सोनू यादव, रिपू पासवान, नीरज राय, नागेन्द्र सहनी, विष्णु सहनी, रंजीत सहनी, विकास कुमार, तारकेश्वर सिंह, अरुण सिंह, काशीनाथ साह, गोरख साह, लखन साह, राजू राम, अशोक सिंह, पिन्टू सिंह, पशुनाथ साह, नागा राय, अभिषेक पासवान, रामाशीष साह, सोनू सिंह, राजकुमार सिंह, टिन्कू सिंह,

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार