तरैंयाँ के चैनपुर व इसुआपुर के डोईला, फेनहरा गद्दी टोला में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी
तरैंयाँ के चैनपुर व इसुआपुर के डोईला, फेनहरा गद्दी टोला में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी
हरसंभव आप सभी के साथ खङा रहूँगा - संगम बाबा
तरैंयाँ/इसुआपुर ( सारण ):- तरैंयाँ के चैनपुर मुसहर टोली व चैनपुर नट बस्टी के बाढ प्रभावित गाँवों के लोग मशरख-तरैयाँ रामबाग मेला के समीप टेन्ट-तिरपाल गिराये जीवन बसर कर रहे हैं वहीं मुखिया संगम बाबा पहूँच बाढ-पिङितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किये । इसी दौरान इसुआपुर के डोईला नोनीया टोला, साव बस्ती, नट बस्ती व फेनहरा गद्दी टोला में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री के सैकड़ों पैकेट का वितरण किया । राहत सामग्री वितरण के दौरान मुखिया संगम बाबा ने कहा की सभी को धैर्य बनाकर रहें घबराये नहीं जल्द हीं बाढ का जलस्तर घटेगा और सभी को बाढ से राहत मिलेगी । वहीं संगम बाबा ने कहा की हरसंभव बाढ- पिङितों के बीच मदद पहूँचाने का काम करता रहूँगा । इस मौके पर चैनपुर में अर्जून राय, डा० महम्मद वकील, मुकेश साह, अभिषेक कुमार, फेनहरा में धर्मेन्द्र प्रसाद, राजू प्रसाद, चंदन कुमार, विनय कुमार, मुकुल कुमार, शैलेश प्रसाद, जमादार प्रसाद, रविरंजन कुमार, प्रेम कुमार, जयकुमार, दुधनाथ प्रसाद, विशाल कुमार, गुड्डू कुमार, डोईला में डुल्लू सिन्हा, संजय सिंह, रुन्नू सिन्हा, सत्येंद्र राय, रिन्कू सिन्हा, हरेराम महतो, सोनू महतो मौजूद थे ।
Comments