तरैया के डुमरी पंचायत के आधा दर्जन टोलो में मुखिया संगम बाबा ने किया राहत सामग्री का वितरण
*युवाओं को रोज़गार के अवसर देने के मामले में सरकार पूरी तरह विफल- मुखिया संगम*
*तरैया के डुमरी पंचायत के आधा दर्जन टोलो में मुखिया संगम बाबा ने किया राहत सामग्री का वितरण*
*सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन आमंत्रित करें सरकार- मुखिया संगम बाबा*
तरैया (सारण):- बढ़ते कोरोना संक्रमण व बाढ़ के कहर के बीच मुखिया संगम बाबा का राहत सामग्री वितरण का कार्य लगातार जारी है। वहीं रविवार को मुखिया संगम बाबा ने तरैया के डुमरी पंचायत के लौवा यादव टोला, मुस्लिम टोला, हरिजन टोला, रामायण मोड़, के सैकड़ों बाढ़ पीड़ित व जरूरतमंदो के बीच चिवड़ा, मीठा, बिस्किट का वितरण किया। वहीं मुखिया संगम बाबा ने बताया कि रोज़गार को लेकर किए गए सरकार के सभी वादे विफल है। सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर कोई सकारात्मक क़दम नहीं उठा रहीं है। लगभग सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन करानें को लेकर आवेदन आमंत्रित पर अंकुश सा लग गया है। सरकार को युवाओं के भविष्य के ध्यान में रखते हुए सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को आयोजन करने की योजना बनानी चाहिए। ताकि युवा पीढ़ी अपने भविष्य को संवार सके। मौक़े पर अनुज सिंह,समशेद आलम, टूटू सिंह, राजेश राय, रमेश राय, पिंटू यादव, मो० फिरोज़, सतेंद्र सिंह, महेश्वर यादव, मंटू सिंह, सूरज महतो, जितेंद्र महतो, पप्पू राम, मुर्तुजा आलम, धर्मेन्द्र ठाकुर, विक्की सिंह, रमन सिंह, मुन्ना सिंह शाहबाज आलम, सतेंद्र राम, राजदेव यादव मौजूद थें।
Comments