युवा एवं समाजसेवी अरुण यादव ने किया भोरहा ,कोंध,का दौरा और जाना लोगो का हाल चाल


 युवा एवं समाजसेवी अरुण यादव ने किया भोरहा ,कोंध,का दौरा और लोगो का जाना हाल चाल।भोरहा पंचायत से बीडीसी पद के लिए घोषणा कर चुके अरुण यादव ने भोरहा पंचायत के गांव मोरिया, जीपुरा ,रामदासपुर आदी गांव का दौरा किया।और उन्होंने बताया कि बाढ़ से पीड़ित लोगों से सम्पर्क साधा जा रहा है ताकी बाढ़ पीड़ितों को कोई दिकत परेसानी का सामना नही करना पड़े। इस आपदा के घड़ी में में लोगों को खाने पीने का दिक्कत ना हो इसलिए उन्होंने सभी जगह का दौरा किया और जहां जहां पर काफी दिक्कत परेशानी है वहां पर खाना पहुंचाने की बात कही और उन्होंने बताया कि बाढ़ से 15 से 20दिनों में सब कुछ सामान्य होने की संभावना है।इस आपदा की घड़ी में  सुरक्षित रहना है ।मौके पर चंदन यादव, बिटू राम,आदी लोग उपस्थित थे।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार