इसुआपुर के टेढा, शामकौङियाँ, चकहन व महुली में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी*



*इसुआपुर के टेढा, शामकौङियाँ, चकहन व महुली में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी* 

*बाढ व वर्षापात से बर्बाद किसानों के फसल की क्षतिपूर्ति अविलम्ब कराये सरकार- संगम बाबा*

*बाढ पिङितों की मदद करने में कछुये की चाल चल रही है सरकार - संगम*

इसुआपुर ( सारण ) :- बाढ प्रभावित गाँवों के साथ-साथ बाढ प्रभावित इलाकों से सटे गांवों के किसानों का भी फसल बर्बाद हो चूका है । किसानों के फसल क्षतिपूर्ति हेतू सर्वे कराकर किसानों को अविलम्ब मुआवजा देनी चाहिये । नहीं तो कोरोना व बाढ की मार से जूझ रहे किसान व आम जनता आर्थिक रुप से और कमजोर पङ जायेंगे । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर प्रखंड के बाढ प्रभावित गांवों में राहत सामग्री वितरण के दौरान कही । वहीं संगम बाबा ने कहा की सरकार बाढ पिङितों की मदद करने में कछुये की चाल चल रही है जिससे की स-समय बाढ-पिङितों को मदद नहीं मिल पा रहा है । इस दौरान मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर के टेढा, महुली, शामकौङियाँ व चकहन गाँव के बाढ-पिङितों के बीच राहत सामग्री के हजारों पैकेट का वितरण किया । इस मौके पर विकास बाबा, किशन सिंह, संतोष सिंह, संजीव सिंह, सिकन्दर वार्ड, मनोज राय मास्टर, राजन कुशवाहा, टुन्नू सिंह, राजदेव राय, हेमन राय, बिन्देश्वरी सिंह मौजूद थे ।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार