बाढ प्रभावित मवेशियों के लिये मुखिया संगम बाबा ने उपलब्ध कराई हरा चारा*
*बाढ प्रभावित मवेशियों के लिये मुखिया संगम बाबा ने उपलब्ध कराई हरा चारा*
*इसुआपुर के फेनाहारा व केरवाँ गाँव के आधा दर्जन टोलों में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री पहूँचाई*
*इसुआपुर प्रखंड के दर्जेनों गाँवों में बाढ का पानी घुसा*
*इसुआपुर के बाढ प्रभावित गाँवों में प्रशासन ने अभी तक नहीं ली लोगों की सुधि- संगम बाबा*
इसुआपुर ( सारण ) :- तरैंयाँ व पानापुर प्रखंड के बाद इसुआपुर के भी दर्जनों गाँव अब बाढ की चपेट में है । इसुआपुर मुख्य बाजार व मुख्य सङकों से दर्जेनों गाँवों का सम्पर्क कट चुका है । वहीं लोगों में आक्रोश है की प्रशासन अभी तक किसी प्रकार की कोई सुविधा लोगों को मुहैया नहीं करा पा रही है और ना हीं अभी तक प्रशासन जान पाई है की किन-किन गाँवों में बाढ का पानी घुसा हुआ है कई गाँवों में लोग फँसे हुये हैं और उन फँसे हुये लोगों की कोई सुधि लेने वाला तक नहीं है । वहीं प्रशासन को जल्द से जल्द बाढ प्रभावित गांवों में लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था करानी चाहिये । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर प्रखंड के बाढ प्रभावित गाँवों में लोगों के बीच राहत सामग्री पहूँचाने के दौरान कही । इस दौरान मुखिया संगम बाबा ने केरवाँ पूरब टोला, केरवाँ पश्चिम टोला, केरवाँ उत्तर टोला, केरवाँ हरिजन टोला, फेनाहारा पूरब टोला और फेनाहारा पश्चिम टोला के बाढ प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री व प्लास्टिक-तिरपाल का वितरण किया । वहीं मुखिया संगम बाबा ने बाढ में फँसे व ऊँचे स्थानों पर शरण लिये किसानों के मवेशियों के लिये हरा मसुरिया व मक्के का चारा उपलब्ध करवाया । मौके पर समाजसेवी राजदेव राय, राजू यादव, पंकज बाबा, धर्मेन्द्र प्रसाद, सरोज उपाध्याय, सोनू यादव, भूट्टू अंसारी, पिन्टु यादव, चंदन गुप्ता, अनुज सिंह, अंसार अहमद, अशोक प्रसाद, हरेन्द्र प्रसाद, अंटु महतो, रोहित महतो, मनोहर गुप्ता, मनोज प्रसाद, मुकेश पटेल, नीरज प्रसाद, रमण पटेल, संजय महतो, मोहन महतो, गोलू उपाध्याय, बबलू उपाध्याय, ऊत्तम यादव, रामनरेश माँझी, अमीत माँझी, गुड्डू उपाध्याय, रंजन यादव, दिपक यादव, शशिकान्त यादव मौजूद थे ।
Comments