मुखिया संगम बाबा ने बाढ़ प्रभावित दर्जनों गाँवों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी*



*तरैंयाँ विधानसभा क्षेत्र के आकूचक, पचरौर, फरीदपुरा, रसीदपुर में संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी*

*मुखिया संगम बाबा ने बाढ़ प्रभावित दर्जनों गाँवों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी*

*बाढ के पानी का जलस्तर कम हो रहा है जल्द हीं बाढ से निजात मिलने की उम्मीद- संगम बाबा*

तरैंयाँ ( सारण ):- तरैंयाँ विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में मुखिया संगम बाबा लगातार प्रत्येक गाँवों में जाकर लोगों के बीच राहत सामग्री पहूँचा रहे हैं । इसी दौरान सोमवार को मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ प्रखण्ड के आकूचक, फरीदपुरा यादव टोला, फरीदपुरा नहर पुल पर, फरीदपुरा लोहार टोली, रसीदपुर कुशवाहा टोला, पचरौर बाजार, पचरौर चिमनी गाँव में पहूँच राहत सामग्री का वितरण किया । वहीं गाँवों में लोगों से जनसम्पर्क कर लोगों की समस्याएं भी सुनी । इसी दौरान मुखिया संगम बाबा ने कहा की इस आपदा की घङी में एक-दूसरे का सहयोग कर बाढ काल से निपटने की जरुरत है बाढ के पानी का जलस्तर घट रहा है जल्द हीं बाढ से निजात मिल जाने की उम्मीद है । मौके पर छोटू सिंह, विशाल सिंह, संदेश सिंह, दीपक सिंह, शिवम सिंह, दीपू सिंह, अंकित सिंह, नेहरु सिंह, बिट्टू सिंह, सोनू यादव, चंदेश्वर शर्मा, उमाशंकर राय, शंकर राय, संदीप कुशवाहा, धर्मेन्द्र कुशवाहा, कमला साह, म० सलाऊद्दीन मौजूद थे ।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार