*बाढ-पिङितों के लिये सरकारी सुविधायें मानों ऊँट के मुँह में जीरा का फोरन- संगम बाबा*
*पानापुर व इसुआपुर के आधा दर्जन बाढ-पिङितों के बीच संगम बाबा ने बाँटी राहत सामग्री*
*बाढ-पिङितों के लिये सरकारी सुविधायें मानों ऊँट के मुँह में जीरा का फोरन- संगम बाबा*
*बाँध व नहरों के किनारे रह रहे लोग हर रोज भगवान से दुआ माँग रहें हैं की बाढ से छुटकारा मिले और वे अपने घरों को लौटें*
पानापुर/इसुआपुर ( सारण ) :- पानापुर और इसुआपुर प्रखंड के आधा दर्जन बाढ प्रभावित गाँवों के लोगों के बीच शुक्रवार को मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री के रुप में चिऊरा, मीठा, बिस्किट के पैकेट व प्लास्टिक-तिरपाल का वितरण किया । वहीं संगम बाबा ने कहा की बाढ पिङितों की हालत को देख ऐसे लग रहा है की इन पर दुखों का पहाङ टूट पङा है नहर, बाँध व रेलवे लाईन के किनारे और जंगल-झारियों के समीप टेन्ट-तिरपाल डाले लोग भगवान से दुआ मांग रहे हैं की जल्द हीं बाढ की मुसीबत से छुटकारा मिले और ये लोग अपने घरों को लौटें । उसी में बच्चे-बुढे लोगों की तबियत भी बिगड़ रही है और ये लोग जैसे तैसे एक-एक रोज बनवास के रुप में काट रहे हैं । सरकारी सुविधाएं मानो ऊँट के मुँह में जीरा का फोरन का कहावत साबित हो रहा है । इस दौरान ऊँचे जगहों पर जहाँ-तहाँ रह रहे बाढ-पिङितों के बीच संगम बाबा ने आटा, चावल-दाल व कच्चा राशन भी उपलब्ध करवाया । मौके पर विकास यादव, सोनू पाण्डेय, मुकेश राय, राजदेव राय, राजू राय, सोनू राय, सरोज बाबा, पंकज बाबा, धर्मेन्द्र प्रसाद मौजूद थे ।
Comments