भाकपा माले ने की पंचायत कमेटी की बैठक

भाकपा माले ने की पंचायत कमेटी की बैठक मौजूद रहे सभापति राय
पानापुर- सोमवार को भाकपा माले की पंचायत स्तरीय बैठक सतजोड़ा में हुई बैठक में उपस्थित सारण जिला के भाकपा माले कमेटी के सचिव सभापति राय ने बताया कि कोरोना एवं बाढ़ की महामारी को देखते हुए किसानों का लोन माफ कर देना चाहिए। और उन्होंने बताया कि 15 सितंबर तक GR की राशि एवं फसल क्षति का मुआवजा नहीं मिलने पर भाकपा माले चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाएगा। वही बैठक में सतजोड़ा पंचायत के हर एक वार्ड से 20 आदमी को जोड़ा जायेगा। वही बैठक में मौजूद रहे आइशा के छात्र नेता अनुज कुमार दास, रजनीकांत रमन मिंटू कुशवाहा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार