भाकपा माले ने की पंचायत कमेटी की बैठक
भाकपा माले ने की पंचायत कमेटी की बैठक मौजूद रहे सभापति राय
पानापुर- सोमवार को भाकपा माले की पंचायत स्तरीय बैठक सतजोड़ा में हुई बैठक में उपस्थित सारण जिला के भाकपा माले कमेटी के सचिव सभापति राय ने बताया कि कोरोना एवं बाढ़ की महामारी को देखते हुए किसानों का लोन माफ कर देना चाहिए। और उन्होंने बताया कि 15 सितंबर तक GR की राशि एवं फसल क्षति का मुआवजा नहीं मिलने पर भाकपा माले चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाएगा। वही बैठक में सतजोड़ा पंचायत के हर एक वार्ड से 20 आदमी को जोड़ा जायेगा। वही बैठक में मौजूद रहे आइशा के छात्र नेता अनुज कुमार दास, रजनीकांत रमन मिंटू कुशवाहा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पानापुर- सोमवार को भाकपा माले की पंचायत स्तरीय बैठक सतजोड़ा में हुई बैठक में उपस्थित सारण जिला के भाकपा माले कमेटी के सचिव सभापति राय ने बताया कि कोरोना एवं बाढ़ की महामारी को देखते हुए किसानों का लोन माफ कर देना चाहिए। और उन्होंने बताया कि 15 सितंबर तक GR की राशि एवं फसल क्षति का मुआवजा नहीं मिलने पर भाकपा माले चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाएगा। वही बैठक में सतजोड़ा पंचायत के हर एक वार्ड से 20 आदमी को जोड़ा जायेगा। वही बैठक में मौजूद रहे आइशा के छात्र नेता अनुज कुमार दास, रजनीकांत रमन मिंटू कुशवाहा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments