*पानापुर के जीपुरा, चाँदपुरा व इसुआपुर के अगौथर मे मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी


*पानापुर के जीपुरा, चाँदपुरा व इसुआपुर के अगौथर मे मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी*

*आप सबों के मदद के लिये हरसंभव तैयार हूँ- संगम बाबा*

*कोरोना से लेकर बाढ तक ने आम लोगों की आर्थिक कमर को तोड़ कर रख दिया- संगम बाबा*

इसुआपुर/पानापुर ( सारण ):- बाढ़ की पानी ने किसान और मजदूर परिवारो की कमर को तोड़कर रख दिया है जहाँ कोरोना ने आज छह माहों से लोगों की आर्थिक स्थिति को कमजोर कर दिया है वहीं अब बाढ़ की पानी ने लोगों के फसलों को बर्बाद कर घर से बेघर कर खानाबदोश की जिन्दगी जीने को मजबूर कर दिया है । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर के अगौथर नंदा, अगौथर हरिजन टोला व पानापुर के जीपुरा, जीपुरा नट टोली व चाँदपुरा मे राहत सामग्री बाँटने के दौरान कही । वहीं संगम बाबा ने बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों से सावधानी बरतते हुये ऊँचे स्थानो पर चले जाने की बात कही । वहीं संगम बाबा ने ये भी कहा की हरसंभव मदद के लिए तैयार हूं । मौके पर महम्मद नाज, अजय महतो, राजू राम, धर्मेन्द्र महतो, मनोज महतो, पप्पू राम,  सत्येन्द्र राम, टुटु सिह, छोटू सिंह, राजदेव राय, बिट्टू अंसारी, पंकज बाबा, विकास बाबा, नुरैन अंसारी, सोनू राय, विकास राय, मुकेश राय मौजूद थे ।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार