कोरोना काल से लेकर बाढ के कहर तक लगातार छः महीनों से पिङितों के बीच संगम बाबा*


*न थका हूँ ना थकूँगा कभी- संगम बाबा*

*कोरोना काल से लेकर बाढ के कहर तक लगातार छः महीनों से पिङितों के बीच संगम बाबा*

*जहाँ जनता के दुख-दर्द और हीतो की बात हो वहाँ सदैव खङा हूँ - संगम बाबा*

*बाढ पिङित बच्चों के बीच मुखिया संगम बाबा ने मिठाईयाँ व चाकलेट भी बाँटें*

पानापुर ( सारण ) :- न थका हूँ ना थकूँगा कभी । बात अगर मेरी खुद की हो तो ठहर भी जाऊँ, मगर बात जनता के दुख-दर्द और हितो की हो तो उनके लिये लङ जाऊँ मैं । जनता के हीतों के लिये लङता आया हूँ और लङता हीं रहूँगा । हरसंभव उनकी मदद करता हीं रहूँगा । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर प्रखण्ड के गाँवों में बाढ पिङितों को राहत सामग्री पहूँचाने के दौरान कही । वहीं कोरोना काल से लेकर बाढ की विभिषिका तक तकरीबन 6 माहों से लगातार तरैंयाँ विधानसभा के गाँवों में जरुरतमंदो व पिङितों के बीच मुखिया संगम लोगों को राहत सामग्री पहूँचा रहे हैं । इसी दौरान पानापुर प्रखण्ड के टोटाहाँ व बेलऊर पंचायत के बिजौली, बिजौली यादव टोला, दुबौली, मेथौरा नोनिया टोला, यादव टोला, हजाम टोला, पकङी नरोत्तम, शहबाजपुर, टोटाहाँ मलिकाना बगहूत टोला समेत दर्जनों गाँवों में घर-घर जाकर संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी । वहीं छोटे-छोटे बच्चों के बीच संगम बाबा ने मिठाईयाँ व चाकलेट भी बाँटें । मौके पर विकास यादव, मनोज सिंह, मुकेश यादव, बिजेन्द्र पेन्टर, मनीष महतो, प्रदीप कुमार, ओमप्रकाश माँझी, राकेश राय, बलिस्टर सिंह, मुन्ना शर्मा, महेश राम, सुरेन्द्र गिरि, सोनू राय, चंदन राय, अरुण राय, नीरज राय, गणेश राय, गया राय, विनायक राय, प्रभू राय, अनील राय, शेखर पेन्टर, राहुल सिंह, गुड्डू सिंह, सुधीर सिंह, उमेश ठाकुर, जयप्रकाश ठाकुर, रीतेश ठाकुर, संतोष राय मौजूद थे ।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार