पानापुर -सामुदायिक किचन के नाम पर लूट ,बाढ़ पीड़ित परेशान


पानापुर:प्रखण्ड के भोरहां पंचायत के क्वाटर बाजार पर दो दिन राहत शिविर चलाकर बन्द करने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया
ग्रामीणों का कहना है की 27 जुलाई को अनिल कुमार यादव की अध्यक्षता में भोरहां और कोंध के बाढ़ पीड़ितों के लिए सामुदायिक किचेन का शुरुआत किया गया था।जो की दो दिन चलाकर ही बंद कर दिया गया।

ग्रामीणों ने अनिल यादव पर आरोप लगाते हुए कहा की काफी मशक्कत के बाद सामुदायिक किचेन के लिए 60 हजार रुपये का चेक मिला लेकिन दो दिन खाना खिलाकर ही किचेन को बन्द कर दिया गया जिसके कारण उन्हें खाना नही मिल पा रहा और वे भूखे सोने को मज़बूर है
बता दे की गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से गोपालगंज जिले के कई तटबंध टूट गए थे जिसके बाद सारण जिला के पानापुर प्रखण्ड के 11 पंचायत बाढ़ की चपेट में आ गए है जिसको लेकर सरकार ने बाढ़ पीडितो के लिए प्रखण्ड के अलग-अलग जगहों पर सामुदायिक किचेन चलाने का निर्देश दिया था लेकिन अब इनमे भी घोटालेबाजी की शिकायत सुनने को मिल रही है
आरोप लगाने वालो में सुरेश यादव्,प्रभु भगत,अनिल ठाकुर,रितेश,अरुण यादव, सहित दर्जनों लोग शामिल थे



Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार