पूर्व मुखिया राम विनोद शाह के पुत्र पवन कुमार ने बाढ़ राहत सामग्री का किया वितरण
पानापुर-प्रखंड के महमदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राम विनोद साह के पुत्र पवन कुमार द्वारा ग्रमीणों के बीच त्रिपाल , चीवरा, मीठा, बिस्किट आदि का वितरण किया गया। और उन्होंने ग्रामीणों को सावधान रहने की नसीहत दी और बोले कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है जो भी लोग पानी में वह सुरक्षित स्थान पर चले जाएं बस कुछ दिनों की बात है।
वही मौके पर कुंदन सर,सुरेंद्र प्रसाद, मंटु प्रसाद,जयराम बाबा ,श्री भगवान भगत,उमाशंकर साह, दिलीप साह,राजू साह मोहर्रम मिया,बिक्रम साह, सोहन भगत,जयप्रकाश भगत ,नकुल अंसारी आदी लोग मौजूद थे।
Comments