पानापुर के भोरहाँ, मोरियाँ गाँव में मुखिया संगम बाबा ने किया राहत सामग्री का वितरण*saran tak news


*पानापुर के भोरहाँ, मोरियाँ गाँव में मुखिया संगम बाबा ने किया राहत सामग्री का वितरण*

 *जलजमाव से होनेवाले बिमारीयों से बचाव का उपाय करें प्रशासन-मुखिया संगम बाबा*


*बढकर अकेला तू पहल कर, देखकर तुझको काफिला खुद बन जायेगा- संगम बाबा*

*लगातार 6 महीनों से कर रहें बाढ पिङित व जरुरतमंदो कि सेवा-मुखिया संगम बाबा*

पानापुर ( सारण ) :- हौसले बुलन्द कर रास्तों पर चल दे, तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा । बढकर अकेला तू पहल कर, देखकर तुझको काफिला खुद बन जायेगा । लगातार 6 महिनों से कोरोना काल में जरुरतमंदो व बाढ विभिषिका में बाढ पिङितों के बीच मदद पहूँचाकर मुखिया संगम बाबा एक मिशाल बने हुये हैं । और पूरे सारण जिले में इनके कार्यों की खूब चर्चा हो रही है । इतना ही नही बाढ़पिङित परीवार से लेकर समाज के  गरीब बेटी के शादी व असहायों के बीमारियों के ईलाज में भी हरसंभव मदद करते है। वही शुक्रवार को पानापुर के भोरहाँ यादव टोला, कुर्मी टोला, मुस्लिम टोला, हरीजन टोला व मोरियाँ हरीजन टोला, यादव टोला समेत आधा दर्जन गाँवों में राहत सामग्री का वितरण किया। वहीं संगम  बाबा ने बताया बाढ़ का जलस्तर कम हो रहा है, लोगों को अब जलजमाव से होने वाली बिमारियों कि चिन्ता सता रहीं है। शासन के लोगों को बिमारीयो से बचाव के लिए जरुरी कदम उठाना चाहिए।मौके पर पूर्व मुखिया सभापति राय, अनील यादव, सोनु राय, अजय तिवारी , विजय तिवारी, रवी शंकर तिवारी,  अली अंजार,  बिट्टू राय, टूटू सिह, छोटू सिह, विवेक राय, गणेश राय, उपेन्द्र यादव, महेश यादव,पंकज यादव, अरुण यादव, विनोद यादव,चंदन अहीर, प्रदीप यादव, मो० नाज,मो० कैफ, शहीद एकबाल, मौजूद थें ।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार