पानापुर में कांचा ग्यारह ड्राम स्प्रीट बरामद कारोबारी फरार Saran tak news
सारण-पानापुर में ग्यारह ड्राम कच्चा स्प्रीट बरामद कारोबारी फरार
पानापुर- सारण तक न्यूज़ ओपी यादव की रिपोर्ट विज्ञापन के लिए आप हमारे नंबर पर व्हाट्सएप कर सकते है।8294604618
सारण जिला के पानापुर पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शानिवार के रात बगडीहा नट टोली में छापेमारी कर अवैध रूप से रखे गए कच्चे स्प्रीट बरामद किया है।पुलिस को सूचना मिली कि दीनदयाल नट के घर के पीछे काफी मात्रा में स्प्रीट रखा गया है।सूचना मिलते ही पानापुर ऐसायी प्रमोद कुमार के द्वारा स्थानीय पुलिस ने छापेमारी की जहाँ झारी में छुपाकर रखे गए ग्यारह ड्राम 2200 लीटर कच्चे बरामद किया।
जबकि पुलिस की सूचना मिलते ही कारोबारी मौके से फरार हो गया,वही पानापुर थानाध्यछ केडी यादव ने बताया कि करोबारी को जल्द से जल्द पहचान कर fir दर्ज की जाएगी।
Comments