27 सितंबर तक बिहार में भारी बारिश- बिजली चमकने के दौरान घर से ना निकले लोग



 (सारण) :-बिहार में 24 से 27 सितंबर के बीच मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. इसे देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस चेतावनी के मद्देनजर सभी जिले के जिलाधिकारियों को अलर्ट किया गया है. मंगलवार को आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और जल संसाधन सचिव संजीव हंस ने जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में 23 से 27 सितंबर के बीच मध्यम से लेकर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, विशेषकर 24 सितंबर के बाद उत्तर बिहार के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ ही वज्रपात की संभावना भी जतायी है। आपदा प्रबंधन विभाग ने पहले ही जिलों को इससे निपटने के लिए आवश्यक तैयारी करने को कहा था. मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव ने तैयारियों की भी समीक्षा की और आमलोगों से बारिश और बिजली चमकने के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने की प्रशासनिक अपील भी की. इसके साथ ही सचिव ने अधिकारियों को माइकिंग के माध्यम से लोगों को घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी देने का निर्देश दिया।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार