पानापुर -जदयू नेता रतनेश भास्कर ने टूटी सड़क को लेकर प्रखंड बिकाश पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
पानापुर -प्रखंड के गांवो की सड़के बाढ़ के पानी से टूट गयी है इसको निर्माण को लेकर के जदयू प्रदेश के महासचिव रतनेश कुमार भास्कर ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा,और उन्होंने प्रखंड के कई गांव को जैसे कि भगवान पुर ,मुहम्मद पुर,मोरिया ,रामदासपुर,भोरहा ,रसौली, धोबवल,धेनुकी और सारी गांव को सड़क को लेकर ज्ञापन सौपे।और इन सब सरके को जल्द से जल्द मरमत कराने की मांग की।और कई जगह पर पल पुलिया बाढ़ के कारण ध्वस्त हो चुके है ,उनको भी मरम्मत करवाने की मांग की।प्रखंड में ऐसे भी गांव है कि उनका आवागम भी बाधित है उनको लेकर के भी उन्होंने मांग की और उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से ये सभी चीजों को जल्द से जल्द करवाने की मांग की।
Comments