तरैंयाँ विधानसभा के गाँवों में जनसम्पर्क कर संगम बाबा ने लोगों से की मुलाकात*



तरैंयाँ प्रखंड के भटौरा, पचभिण्डा, गवन्द्री व डेहुरी में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी*

*बाढ के पानी के कम होते हीं सरांध की बदबू चारों तरफ फैलने लगी, प्रशासन जल्द ब्लिचिंग पाऊडर का कराये छिङकाव- संगम बाबा*

*तरैंयाँ विधानसभा के गाँवों में जनसम्पर्क कर संगम बाबा ने लोगों से की मुलाकात*

तरैंयाँ ( सारण ) :- बाढ प्रभावित गाँवों में जैसे-जैसे जल का स्तर घट रहा है वैसे हीं गंदगी और सरांध की बदबू चारों तरफ फैल रही है प्रशासन को जल्द हीं कदम उठाते हुये बाढ प्रभावित क्षेत्रों में ब्लिचिंग पाऊडर का छिङकाव कराना चाहिये जिससे होने वाले कई तरह के बिमारियों से बचाव हो सके । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ प्रखंड के गाँवों राहत सामग्री वितरण के दौरान कही । वहीं मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ प्रखंड के भटौरा हरिजन टोला, गवन्द्री कुशवाहा टोला, नोनीया टोला, दलित टोला, पचभिण्डा मुस्लिम टोला, कहार टोला, पासवान टोला, हजाम टोला, दलित टोला, डेहुरी हरिजन टोला, यादव टोला, नट टोला में राहत सामग्री का वितरण किया । इसी दौरान बगहीं, सरेयाँ बसंत गाँवों में संगम बाबा ने जनसम्पर्क कर लोगों की समस्याएं भी सुनी । मौके पर विवेक रोहित सिंह, रमेश कुशवाहा, अर्जून राय, सत्येंद्र महतो, भन्नू श्रीवास्तव, राजेश ठाकूर, राहुल राऊत, संतु राऊत, विक्की सिंह मौजूद थे ।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार