भोरहा के पूर्व सरपंच विधा सिंह का हुआ निधन, शमशान घाट पहुँच संगम बाबा ने शोक व्यक्त किया
*भोरहा के पूर्व सरपंच विधा सिंह का हुआ निधन, शमशान घाट पहुँच संगम बाबा ने शोक व्यक्त किया*
*व्यक्तित्व के धनी आदमी थें विधा सिंह, उनके जाने से परिवार व पानापुर के राजनीति को गहरी क्षति -मुखिया संगम बाबा*
*महुली, परौना, नारायणपुर यादव टोला, समेत आधा दर्जन टोलों में संगम बाबा ने बांटी राहत सामग्री*
*गरीबों व असहायों की मदद करके सुकून व ऊर्जावान महसूस करता हूँ - मुखिया संगम बाबा*
पानापुर/तरैया/इसुआपुर (सारण):- भोरहा पंचायत के 80 वर्षीय पूर्व सरपंच विधा सिंह का बुधवार को निधन हो गया। जहाँ गुरुवार को डाक बंगला घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। वे काफ़ी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जहां पहुँच शोकाकुल परिवार के बीच मुखिया संगम बाबा ने शोक व्यक्त किया । मुखिया संगम बाबा ने कहा कि विधा सिंह व्यक्तित्व के धनी आदमी थें, उनके जाने से परिवार व पानापुर के राजनीति को गहरी क्षति हुई है। वहीं नारायणपुर यादव टोला, महुली यादव टोला व परौना में राहत सामग्री वितरण तथा पचरौर, गवन्दरी, नारायणपुर, रामपुर महेश, फरीदपुरा में मुखिया संगम बाबा ने लोगों से जनसंपर्क किया। वही जन सम्पर्क के दौरान मुखिया संगम बाबा ने बताया कि गरीबों व असहायों की मदद करके सुकून व ऊर्जावान महसूस करता हूँ। मौके पर टुन्नू सिंह, राजेश राय, मो०नाज, अभिषेक सिंह, बिटटू सिंह, छोटू सिंह, टूटू सिंह, सतेंद्र राम, बिटटू राम, राजू सिंह, महेश्वर राय सोनु, मौजूद थें।
Comments