भाकपा माले का पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सतजोड़ा में संपन्न हुआ
आज दिनांक 11 सितम्बर 2020 को भाकपा माले सतजोरा पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन ग्राम सतजोड़ा में सम्प्पन हुआ, जिसमे भाकपा माले से तम्माम गरीबो , मजदूरों , किसानों और छात्र नवज्वनो को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया, सम्मेलन में उपस्थित सैकड़ो कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए भकापा माले नेता सभापति राय ने कहा कोरोना जैसी भयानक महामारी ने देश के गरीबो मजदूरों की कमर तोड़ दिया है ऐसे में सरकार को उनके मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के विजाय पूरा फोकस सिर्फ सत्ता को हड़पने में लगा दिया है उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में भकापा माले तमाम गरीबो मजदूरों को संगठित कर उनके हक अधिकार के लिए संघर्ष करेगा , वही सम्मेलन को संबोधित करते हुए आइसा नेता अनुज कुमार दास ने कहा देश में युवा बेरोजगरी की भयानक मार झेल रहे हैं तो दूसरी तरफ सरकारी विद्यालयों , कॉलेजों में पठन पाठन पूरी तरह बाधित है ऐसे में भकापा माले से छात्र नवजवानों को जोड़ कर उनके शिक्षा रोजगार के लिए आवाज बुलंद किया जाएगा ,सम्मेलन में मिंटू कुशवाहा , बीरेंद्र कुशवाहा , धर्मेंद्र राम, जयलाल राम ,आलोक महतो , रविन्द्र महतो,राजकिशोर मांझी ,ललन सिंह उर्फ गांधी जी ,नागेन्द्र कुशवाहा,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments