पानापुर-तरैया के पोखरेरा के एक होटल से जीविका द्वारा रासन कार्ड बनाने वाला फॉर्म बरामद
पानापुर:जीविका समूह द्वारा नया राशनकार्ड बनाने के लिए ग्रामीणों से जमा लिया गया आवेदन तरैया के पोखरेड़ा बाजार के होटल से बरामद किया गया है। लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड से वंचित लोगों का नया राशन कार्ड बनाने के लिए जीविका समूह के माध्यम से फॉर्म जमा कराया गया था। जीविका समूह के द्वारा जमा लिए गए फॉर्म को प्रखंड कार्यालय को जमा कर दिया गया था, लेकिन प्रखंड कार्यालय में जमा लिए गए फॉर्म को पोखरेड़ा बाजार के एक होटल में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते दर्जनों की संख्या में पानापुर प्रखंड क्षेत्र के लोग पोखरेड़ा बाजार पहुंच गए। वहीं सूचना मिलने पर बीडीओ मोहम्मद सज्जाद मौके पर पहुंचे एवं फार्म को जब्त कर लिया। बीडीओ ने बताया कि बरामद फॉर्म करीब पंद्रह सौ है। इसमें से अधिकांश फॉर्म को स्वीकृत कर लिया गया है। उन्होंने बताया प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कबाड़ी वाले द्वारा मिठाई दुकानदार से उक्त फॉर्म को बेचा गया है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषी लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
Comments