बाढ़ के पानी से ध्वस्त सभी पुल व सड़को को मरम्मत कराये जिला प्रशासन-मुखिया संगम बाबा*


*बाढ़ के पानी से ध्वस्त सभी पुल व सड़को को मरम्मत कराये जिला प्रशासन-मुखिया संगम बाबा*

*पानापुर व तरैया के आधा दर्जन गांवों में मुखिया संगम बाबा ने किया राहत सामग्री का वितरण*

*मृतक के परिजन से मिल मुखिया संगम बाबा ने शोक व्यक्त के साथ कि आर्थिक मदद*

तरैया/पानापुर/इसुआपुर (सारण) :-  बाढ़ के पानी से लगभग तरैया, पानापुर, व इसुआपुर के बहूत सड़कें व पुल टूट चुके हैं। बाढ़ का पानी कम होने के बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्रों का मुख्य बाज़ार से अभी भी सम्पर्क टूटा हुआ है। सभी टूटे हुए सड़क व पुल को जिला प्रशासन मरम्मत कराये ताकि आवागमन पुनः बहाल हो। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर व तरैया के आधा दर्जन गांवों में राहत सामग्री वितरण करतें हुए कहीं। वहीं इसुआपुर के रामपुर अटौली गाँव मे दसई राम के भाई का बाढ़ के पानी मे डूबने से मौत हो गई, व लौवा के धर्मेन्द्र राय के आठ वर्षीय पुत्र का छत से गिरने से बुरी तरह घायल हो गए थें। दोनों के परिजनों से मिल मुखिया संगम बाबा ने 5-5 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद की। मौक़े पर शम्भु राय, विकास यादव, सोनू यादव,पीयूष यादव, संजीव ओझा, अंकित ओझा, टूटू सिंह, छोटू सिंह, अनुज सिंह अमन सिंह, चंदन गुप्ता, रमन सिंह, विक्की सिंह, शाहबाज आलम, मौजूद थे।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार