मृतक के परिजनों के बीच पहुँच मुखिया संगम बाबा ने शोक व्यक्त व आर्थिक मदद की*



*मृतक के परिजनों के बीच पहुँच मुखिया संगम बाबा ने शोक व्यक्त व आर्थिक मदद की*

*पानापुर के गाँवों में संगम बाबा ने किया जनसम्पर्क लोगों की सुनी समस्या*

पानापुर (सारण):- वादा नहीं इरादा लेकर आया हूं, विकास किया हूँ और विकास करूँगा। और क्षेत्र को बिहार के मानचित्र में अव्वल दर्जे पर लाऊँगा। यह बात मुखिया संगम बाबा ने पानापुर के टोटहा, धेनुकी व बेलौर, पंचायत के विभिन्न गाँवों में जनसंपर्क के दौरान कहीं। वही रविवार को बिजौली के सुरेंद्र शर्मा के बारह वर्षीय पुत्र सूरज शर्मा का पानी में डूबने से मौत गया। व बीते दिन पानापुर के महम्मदपुर गाँव मे आकाशीय बिजली गिरने से शैलेश ठाकुर की दो पुत्री की मौत व पकड़ी के शैलेश महतो के चाची की बीमारी के चलते मौत हो गई थीं। वही पानापुर प्रखंड के ही मृतक दिनेश पांडेय, दयानिधि उपाध्याय के घर पहुँचकर मुखिया संगम बाबा ने शोक व्यक्त की व मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद की। मौके आकाश यादव, विकास यादव, मुकेश यादव, पुरषोत्तम पांडेय, दिप्पू बाबा, संजीव तिवारी, मनोज सिंह, जय प्रकाश सिंह, विवेक यादव, सनोज भगत, सोनू पांडेय, राकेश यादव,अनिल, शिवकुमार राय, मौजूद थे।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार