पानापुर के आधा दर्जन गाँवों में मुखिया संगम बाबा ने किया डोर टू डोर जनसम्पर्क*
*कोंध पंचायत के बी.डी.सी सदस्य के पिता का निधन, पहूँच संगम बाबा ने जताया शोक*
इसुआपुर/पानापुर (सारण) विभिन्न गांवो में मुखिया संगम बाबा का लगातार डोर टू डोर जनसंपर्क जारी है। वहीं बुधवार को पानापुर के कोंध, रामपुर रुद्र, मोरिया, भोरहां समेत आधा दर्जन गांवों में मुखिया संगम बाबा ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। वहीं जनसम्पर्क के दौरान संगम बाबा ने बताया कि पानापुर की धरती बहूत ही ऐतहासिक धरती है, और हमेशा इतिहास रचती है, इस बार भी पानापुर की जनता इतिहास रचने के मिजाज में हैं। वहीं मंगलवार को कोंध पंचायत के बी. डी. सी. सदस्य मंसूर अंसारी के पिता शबीब अंसारी की अचानक मृत्यु हो गई जहाँ संगम बाबा ने पहूँच कर शोक व्यक्त किया। और कहा कि शबीब अंसारी बहूत ही नेक दिल इंसान थे। उनके जाने से गाँव का माहौल गमगीन है। इसी दौरान इसुआपुर के रामचौरा पंचायत के बंगरा गाँव के लालू प्रसाद की पत्नी की बीते दिनों साँप के काटने से मृत्यु हो गई थी। परिजनों के बीच पहुँच मुखिया संगम बाबा ने लालू प्रसाद को आर्थिक मदद की। मौके पर मो० नाज, सहवाज अलाम, विवेक राय, अभिषेक सिंह, टूटू सिंह, अनुज सिंह, रॉकी सिंह, दीपक सिंह, आकाश सिंह, राजू सिंह, नीरज सिंह, चन्दन गुप्ता, अरविंद यादव, मुकेश राम, अभिजीत सिंह, विशाल यादव, प्रेमचंद कुमार, अम्बुज श्रीवास्तव, बिट्टू यादव, दिलीप यादव मौजूद थें।
Comments