बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अभी-अभी आया है कि गोपालगंज सारण मुख्य बांध टूट गया है।
बिग ब्रेकिंग न्यूज़
अभी-अभी आया है कि गोपालगंज सारण मुख्य बांध टूट गया है और पानी के ज्यादा दबाव की वजह से टूटा बांध गोपालगंज,सिवान,छपरा के कोई इलाकों में फिर बाढ़ का पानी फैलाने लगा बरौली के देवापुर में टूटा बांध वाल्मीकि नगर बराज से छोड़ा गया था चार लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोडा गया है।लोगो से आग्रह है कि अपने अपने सामान की देखभाल करे।पानी कब आ जाय उसका कोई गारंटी नही है।सीमावर्ती इलाकों में लोग सतर्क रहें सावधानी जरूर बरते।आगे की खबर आने तक हमारे साथ बने रहे।
Comments