छपरा- कृषि बिल के खिलाफ राजद नेता एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन



आज किसान बिल के विरोध में तरैया विधानसभा क्षेत्र से भावी विधायक प्रत्याशी राजद नेता मिथिलेश राय ने छपरा किसान जन आंदोलन में शामिल हुए वही उनका कहना है कि यह जो बिल है किसानों के हित में नहीं है इसे लागू नहीं किया जाना चाहिए जितना जल्द हो सके इसे सरकार को फैसला इस बिल पर वापस ले लेना चाहिए क्योंकि यह फैसला किसानों के हक में नहीं है।

तेजस्वी ने आशंका जताई कि ये विधेयक एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) प्रणाली द्वारा किसानों को प्रदान किए गए सुरक्षा कवच को कमजोर कर देगा और बड़ी कंपनियों द्वारा किसानों के शोषण की स्थिति को जन्म देगा। कहा कि सरकार के इस फैसले से मंडी व्यवस्था ही खत्म हो जायेगी। इससे किसानों को नुकसान होगा और कॉरपोरेट और बिचौलियों को फायदा । वही मौके पर  सारण जिला के राजद अध्यक्ष श्री सुनील राय ,रितेश यादव और सैकड़ो राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार