पानापुर - शौच करने गए बृद्ध महिला की पानी में पैर फिसल कर डूबने से मौत
पानापुर- प्रखंड के भोरहा पंचायत वार्ड नंबर 1 में शौच करने गए महिला की पैर फिसलने से मौत। आपको बता दें कि महिला शौच करने गई थी वही शौच कर आ रही थी,पैर फिसला और वही पर गिर गयी । और गिरने से उसका मौत हो गया ।घर वालो ने उनको खोजने निकल गए और आस पास खोजने लगे ।सड़क के बगल में महिला पानी मे परी थी लोगो ने देखा तो उनका मौत हो चुका था। लोगों ने पानी से निकालकर पानापुर थाना में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महिला भोरहा पंचायत के वार्ड नंबर 1 निवासी विक्रमा राय की पत्नी बताई जा रही है।लोगो ने बताया कि महिला काफी कमजोर थी। और उसका संतुलन बिगड़ गया था।
Comments