देश की अखंडता व संप्रभुता बचाये रखने की जिम्मेदारी सरकार की- मुखिया संगम बाबा*



*तरैंयाँ के चंचलिया, भलुआँ, राजधानी, शंकरडिह के कई टोलों में संगम बाबा ने बाँटी राहत सामग्री*

 *देश की अखंडता व संप्रभुता  बचाये रखने की जिम्मेदारी सरकार की- मुखिया संगम बाबा*

*हौसला रखें बस कुछ ही दिनों में हालात सामान्य हो जाएंगे-मुखिया संगम बाबा*

तरैया (सारण):- देश के कई हिस्सों में बाढ़ व कोरोना के चलते लोग परेशान है तो दूसरी तरफ़ चीन व पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से देश को लगातार क्षति पहुँचाने के फ़िराक में है। बार बार चीन से भारत के सैन्य अधिकारियों के बातचीत करने के  बाद भी सीमा पर चीन अपने हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा हैं। सरकार को इस समस्या पर  गम्भीर रूप से विचार करना चाहिए ताकि देश के अखंडता व संप्रभुता पर कोई आँच नहीं आये। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया प्रखंड के चंचलिया कुशवाहा टोला, बाँध किनारे, माली टोला, बनिया टोला, भलुआ भिखारी में कुम्हार टोला, हजाम टोला, हरिजन टोला, भलुआ शंकरडीह में नोनिया टोला, भलुआ कोड़र में यादव टोला,  नकटा टोला व राजधानी में मुस्लिम टोला समेत कई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री के हजारों पैकेट का वितरण करते हुये व लोगों से जनसम्पर्क के दौरान कही। वहीं मुखिया संगम बाबा ने बताया कि बस कुछ ही दिनों की बात है बाढ व कोरोना से निजात मिल जाएगी । मौक़े पर आदित्य सिंह, विकास यादव, अमित सिंह, गुड्डू सिंह, शशि सिंह, उमेश ब्यास, विक्की शर्मा, रोहित प्रसाद, टूटू सिंह, छोटू सिंह, अशोक गुप्ता, सहजाद खान, सतेन्द्र राम, नितेश चौबे , चुनमुन यादव, गोविंद यादव , सुरेश राय, अरुण यादव, मंटू सिंह, मो० मुना आलम, सुभान खान, शुभम भगत, नीरज कुमार कुशवाहा, नागेश्वर राय, राजू पटेल मौजूद थे।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार