मजदूरों व युवाओं को रोज़गार देने में सरकार विफ़ल-मुखिया संगम बाबा*


*पानापुर के टोटहा,धेनुकी, चकियाँ व बेलौर पंचायत के दर्जनों टोलों में संगम बाबा ने बाँटी राहत सामग्री*

*मजदूरों व युवाओं को रोज़गार देने में सरकार विफ़ल-मुखिया संगम बाबा*

*रोज़गार के अभाव में बिहार से मजदूरों का पलायन जारी-मुखिया संगम बाबा*

पानापुर (सारण):- बिहार में सरकार के किये सभी दावे विफ़ल है,चाहें बेरोजगारों को रोज़गार देने का विषय हो या किसानों को फ़सल क्षति पूर्ती के भरपाई का। सरकार स्थिति के अनुसार घोषणा तो बड़ी बड़ी कर देती है, लेकिन उसको धरातल पर लाने में पूरी तरह से विफ़ल है। आज युवा साथी व मज़दूर रोज़गार को लेकर दर-बदर भटकत रहे हैं। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर के टोटहा पंचायत के चिमनपुरा यादव टोला, कोइरी टोला, पासवान टोला, मलिकाना हरिजन टोला, मलिकाना यादव टोला, धेनुकी पंचायत के लगुनी गांव के मुस्लिम टोला, यादव टोला, नोनिया टोला, हरिजन टोला, बनिया टोला, सतजोड़ा पंचायत के खरवट हरीजन टोला, चकिया पंचायत के करचोलिया गोसाई टोला, बेलौर पंचायत के मुरलीमठ गोसाई टोला समेत एक दर्जन से अधिक टोलों में जनसंपर्क व राहत सामग्री वितरण करते वक्त कहीं । वहीं मुखिया संगम बाबा ने बताया कि लॉक डाउन लगने के बाद सरकार युवाओं व मजदूरों को हूनर के आधार पर रोज़गार देने के लिए स्किल मैपिंग कराई थी लेकिन सरकार व अधिकारियों के उदासीनता के कारण आज मजदूर बिहार से पुनः पलायन कर रहें है। सरकार को मजदूरों को पलायन रोकने के लिए कारगर क़दम उठाना चाहिय।मौके पर विभिन्न गांवों में जवाहर गिरी,अमित सिंह, रोहित भगत, गुड्डू कुमार, रामशंकर राय, राकेश राय, विकाश यादव, मुकेश यादव, जवाहर राय, संतोष राय, राजू राम, सुनील राम,मनोज सिंह, साहेब गिरी, अंकित गिरी, ब्रह्मा गिरी, रामशंकर गिरी,दीपक सिंह, हरी गिरी, विजेंद्र यादव, मौजूद थें।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार