जिला परिसद प्रतिनिधि अर्चना सिंह ने पानापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को अनियमितता बरतने के आरोप में पत्र लिखा



पनापुर भाग दो से जिलापरिद प्रतिनिधि अर्चना सिंह ने पानापुर प्रखंड बिकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।जिसमे प्रखंड कार्यालय में सरकारी योजनाओं के बंदरबाट ,एवं लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रामीणों द्वारा रासन कार्ड के आवेदन में स्वीकृत एवं अस्वीकृत करने में अनिमियता बरती गई है।और पानापुर प्रखंड कार्यालय के रासन कार्ड का फॉर्म किसी दूसरे प्रखंड में पाया गया है इस पर दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई किया जाए।और उनका तीसरा ये मांग है कि पिछले तीन साल से विकलांग के लिये साईकल की मांग की जा रही है उसके बावजूद भी उपलब्ध नहीं हो पाया है।सभी कागजात जमा करने के बावजूद ।बाढ़ के दौरान अनुश्रवण के बैठक में भोरहा के सचिव पर आरोप लगने के बावजूद कार्रवाई  क्यो नही हुई।पाचवा मुदा जब वार्ड में नल जल का कम पूरा हो गया है फिर भी सभी लोगो को पानी क्यो नही मिल रही है। और बाढ़ के टूटे हुए सड़क का अभी तक मरामती क्यो नही हुई।और सातवा मुदा पंचायत सचिव का पंचायत में कभी नही आना दलालो के द्वारा काम करवा लेना ।और उनका आखिरी मुद्दा है कि ग्राम पंचायत भोरहा में पिछले 1 साल से चुनाव नही हो पाया है जबकि संबैधानिक पद का खाली रहना।तथा विकास कार्यो में बाधित होना।फिर विभाग को रिमाइंडर क्यो नही किया गया अगर कराया गया है तो उसका कापी उपलब्ध कराया जाय।उपरोक्त सभी तथ्यों पर मुझे अवगत कराया जाय।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार