बाढ़ का जलस्तर कम होने से धीरे धीरे लोग अपने-अपने घर लौट रहे हैं-मुखिया संगम बाबा*


*क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के साथ साथ स्वास्थ्य शिक्षा व रोज़गार को लाना पहली प्राथमिकता रहेंगी-मुखिया संगम बाबा*

*तरैया के मुरलीपुर, छोटा माधोपुर,अंधवारी डुमरी, हरकपुरा समेत आधा दर्जन टोलों में संगम बाबा ने बाँटी राहत सामग्री*

*बाढ़ का जलस्तर कम होने से धीरे धीरे लोग अपने-अपने घर लौट रहे हैं-मुखिया संगम बाबा*

तरैया( सारण):- क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के साथ साथ स्वास्थ्य शिक्षा व रोज़गार को लाना पहली प्राथमिकता रहेगी । लगातार क्षेत्र में भ्रमण करने के दौरान पता चल रहा है कि क्षेत्र का घोर उपेक्षा हुआ है। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया के छोटा माधोपुर गोरेया टोला, पश्चिम टोला, बिचला टोला, मुरलीपुर सहनी टोला, अंधवारी यादव टोला, कुशवाहा टोला, हरकपुरा यादव टोला, हरीजन टोला, बनिया टोला, समेत आधा दर्जन टोलों में जनसंपर्क व राहत सामग्री वितरण करते वक्त कही। वहीं संगम बाबा ने बताया कि बाढ़ का पानी कम हो गया है, लोग धीरे धीरे अपने घर को लौट रहे हैं, लेकिन लोगों के घर का सभी सामान बाढ़ में नष्ट हो जाने के कारण अपने जन-जीवन को  शुरू करने में काफ़ी कठिनाई हो रहीं हैं। लोग जैसे-तैसे अपने जीवन-यापन के लिये संघर्ष कर रहे है। मौके पर विभिन्न गांवों में  मो०अब्लैश, मो०मुमताज़, वसीम अकरम, मनोज राय, उपेंद्र राय, मंटू राय, विश्वनाथ सिंह, मुन्ना राय, सिकंदर राय, राजू भगत, राकेश राम, संतोष भगत, रवी साह, धीरज यादव, रोहित यादव,  मुकेश राय, अनीश मियां, सुबोध राय, विक्रमा राय, मक़सूद आलम, अरमान आलम, खुर्शीद आलम, मंजर अली मौजूद थें।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार