सेवक बनकर तरैया की जनता की सेवा करूंगा- प्रो. धनंजय सिंह
तरैया विधानसभा से भावी विधयाक प्रत्यासी प्रोफेसर एवं मुखिया धन्नजय कुमार सिंह ने तरैया से लेकर गलिमापुर ,बगही, पिपरा अम्बेडकर चौक ,सिरमी ,लौवा जामिया चौक चकिया मिठू राय के द्वार पर और चांदपुरा ,कोंध ,सारंगपुर आदि गांव का दौरा किये और उन्होने बताया कि यह समय जो चल रहा है जो बहुत ही खराब चल रहा है इस समय मे सबसे ज्यादा किसान मजदूरों को दिक्कत का सामना करना पर रहा है।पहला कोरोना की महामारी के कारण लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा ।दूसरा जो बचा हुआ था वो बाढ़ के कारण किसान भाइयों का धान का फसल पूरा बर्बाद हो गया ।इससे पूरे किसान भाइयों को कुछ कहने लायक बच नही गया।और उन्होंने बताया कि इस समय मे सरकार को कम से कम लोगो को फसल छती का मुआबजा देना चाहिए ताकि सभी लोगो को कुछ मदद मिल जाये ।इससे पूरा तो नही लेकिन लोगो को कुछ दिनों सहूलियत मिल जाएगी।आगे उन्होंने बताया कि परिस्थिति को देख कर जैसा होगा वैसा
Comments