इसुआपुर में अपना पशु चिकित्सालय भवन होगा राजद विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय
इसुआपुर (सारण)। सारण के इसुआपुर प्रखण्ड के सढ़वारा गांव में प्रथम वर्गीय प्रखंड पशु चिकित्सालय के भवन का शिलान्यास स्थानीय आरजेडी विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने किया। बाढ़ के पानी से घिरे टापू नुमा इस शिलान्यास स्थल पर नाव पर सवार होकर विधायक के साथ दर्जनों पशु पालक भी पहुंचे थे। जिनके चेहरे पर अस्पताल के बनने को लेकर खुशी झलक रही थी।
अब भवन के निर्माण हो जाने से पशु अस्पताल को अपना भवन मिल जाएगा। पुरसौली नहर के किनारे किराए के करकटनुमा एक कमरे में चल रहे पशु अस्पताल की जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए लोगों ने अस्पताल तथा पशु चिकित्सक की जानकारी तक नहीं होने की बात कही।अब तक वे झोलाछाप पशु चिकित्सकों के भरोसे ही अपने पशुओं का महंगा इलाज करा रहे हैं। लेकिन अब भवन बन जाने से पशु अस्पताल अपने पूरे वजूद में आ जाएगा। जिससे वे अपने पशुओं का मुफ्त व सही इलाज करा सकेंगे।
इस मौके पर प्रखंड आत्मा अध्यक्ष विजय कुमार राय, जिला पार्षद गीता सागर राम, विधायक के निजी सचिव अशोक कुमार यादव, सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव, रामचंद्र महतो, कामेश्वर राय, टुनटुन साह, रामदहीन महतो, रामबाबू राय, गुड्डू कुशवाहा समेत सैकड़ों लोग थे।
Comments